कल्याणी ट्रस्ट की संगीत संध्या कल
जमशेदपुर. कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से 22 नवंबर को संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है. एक्सएलआरआइ ऑडीटोरियम में शाम सात बजे से आयोजित संगीत संध्या में ग्लोबल अवॉर्ड विजेता विक्रम घोष एंड ग्रुप संगीत प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में पास से ही इंट्री मिलेगा. यह जानकारी ट्रस्ट की महासचिव रीनी गुहा ने दी. […]
जमशेदपुर. कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से 22 नवंबर को संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है. एक्सएलआरआइ ऑडीटोरियम में शाम सात बजे से आयोजित संगीत संध्या में ग्लोबल अवॉर्ड विजेता विक्रम घोष एंड ग्रुप संगीत प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में पास से ही इंट्री मिलेगा. यह जानकारी ट्रस्ट की महासचिव रीनी गुहा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र यूनाइटेड क्लब, बेल्डीह क्लब, ट्यूब मेकर्स क्लब व गोलमुरी क्लब आदि में उपलब्ध हैं.