निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संघ ने एनसीपीसीआर को भेजा पत्र

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर निजी स्कूलों के खिलाफ एक बार फिर दिल्ली में एनसीपीसीआर के खिलाफ शिकायत की गयी है. इस शिकायत में कहा गया है कि निजी स्कूलों की ओर से एक बार फिर से नये सॉफ्टवेयर के जरिये लॉटरी करवाने की घोषणा की गयी है. शिकायत व मैनुअल लॉटरी करवाने की मांग जमशेदपुर अभिभावक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 8:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर निजी स्कूलों के खिलाफ एक बार फिर दिल्ली में एनसीपीसीआर के खिलाफ शिकायत की गयी है. इस शिकायत में कहा गया है कि निजी स्कूलों की ओर से एक बार फिर से नये सॉफ्टवेयर के जरिये लॉटरी करवाने की घोषणा की गयी है. शिकायत व मैनुअल लॉटरी करवाने की मांग जमशेदपुर अभिभावक संघ ने की है. संघ ने इससे संबंधित एक पत्र एनसीपीसीआर को लिखा है. इस पत्र में यह भी अंकित किया गया है कि पिछले साल सरस को निरस्त किये जाने के बाद भी शहर के 80 फीसदी स्कूलों ने सरस के जरिये ही लॉटरी किया था. इस पर एनसीपीसीआर ने तमाम ऐसे स्कूलों की सूची तलब की है. संघ की ओर से इस तरह के सारे स्कूलों की सूची को एनसीपीसीआर के पास भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि इस बार जिला शिक्षा विभाग की ओर से सरस को निरस्त किये जाने के बाद निजी स्कूलों ने जिला शिक्षा विभाग का आदेश मान लिया है, लेकिन अब वे सरस की बजाये एक नये सॉफ्टवेयर से लॉटरी करने की घोषणा कर रहे हैं. इस सॉफ्टवेयर को स्कूल स्तर पर ही डेवलप किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version