वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान की सभी 14 सीटें इस बार जनता भाजपा की झोली में डालेगी. झारखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. उक्त बातें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद सह भोजपुरी सिने अभिनेता मनोज तिवारी ने कही. श्री तिवारी गुरुवार को साकची स्थित जेके रेसिडेंसी होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. श्री तिवारी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश मीडिया प्रभारी सांवरमल अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अनिल मोदी मौजूद थे. श्री तिवारी ने बताया कि वह राज्य के सात विधानसभा में सभा कर चुके हैं. इसके अनुभव से कहता हूं कि सीधे तौर पर भाजपा के प्रति लोगों का रुझान है.केंद्र के बाद अब झारखंड में आयेंगे अच्छे दिन मनोज तिवारी ने कहा कि लोग दिल की आवाज सुनकर भाजपा को चुने. केंद्र में सरकार बदलते ही पेट्रोल और डीजल की कीमत घट गयी. जनधन योजना और श्रमेव जयते का लाभ लोगों को मिला. केंद्र के बाद अब झारखंड में अच्छे दिन आयेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासी या गैर आदिवासी फैक्टर नहीं है, सिर्फ राज्य का विकास मुख्य मुद्दा है. मैं ईमानदार अभिनेता और नेता सांसद श्री तिवारी ने कहा कि वह फिल्म और अपने संसदीय क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. उनकी इच्छा है कि महापुरुषों पर फिल्म बनायें. लाइफ ओके चैनल में भी काम कर रहे हैं. अपने संसदीय क्षेत्र में 450 करोड़ रुपये की योजना शुरू कर दी है. मोदी के नेतृत्व में कोई काम करेगा और स्टार बनकर सिर्फ घूमेगा, यह नहीं हो सकता. मैं पूरी तरह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोल्हान की सभी सीटें जीतेगी भाजपा : मनोज तिवारी फोटो है दुबे जी 1, 2, 3
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान की सभी 14 सीटें इस बार जनता भाजपा की झोली में डालेगी. झारखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी. उक्त बातें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद सह भोजपुरी सिने अभिनेता मनोज तिवारी ने कही. श्री तिवारी गुरुवार को साकची स्थित जेके रेसिडेंसी होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement