जो रोजगार के अवसर दिलाये
सूरज कुमार ठाकुर, बागुनहातुइस चुनाव में मैं पहली बार वोट करूंगा. खुश हूं कि वोटिंग से पहले मुझे प्रत्याशी के बारे में कहने का अवसर प्रभात खबर के लाइफ@जमशेदपुर ने मुहैया कराया है. अब तक नेता, छात्र नेता और अभिनेता को मीडिया में बोलने का मौका मिलता था. पहली बार आम छात्रों से राय ली […]
सूरज कुमार ठाकुर, बागुनहातुइस चुनाव में मैं पहली बार वोट करूंगा. खुश हूं कि वोटिंग से पहले मुझे प्रत्याशी के बारे में कहने का अवसर प्रभात खबर के लाइफ@जमशेदपुर ने मुहैया कराया है. अब तक नेता, छात्र नेता और अभिनेता को मीडिया में बोलने का मौका मिलता था. पहली बार आम छात्रों से राय ली जा रही है. स्टूडेंट्स की पहली जरूरत होती है- शिक्षा. शिक्षा के लिए संस्थान की जरूरत होती है. जमशेदपुर में प्राइवेट स्कूल तो बहुत हैं और वहां पढ़ाई भी अच्छी होती है, लेकिन सरकारी स्कूलों की घोर कमी है. जहां सरकारी स्कूल हैं भी वहां शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में यह माना जाता है कि आम लोगों के बच्चों की शिक्षा के प्रति जितनी गंभीरता शासन को बरतनी चाहिये, उतनी नहीं बरती जाती है. इस चुनाव में मैं वैसे प्रत्याशी को वोट दूंगा जो शिक्षा की हालत को सुधारने की कोशिश करे. शासन में आम जनता की आवाज बने. सरकारी स्कूलों की दशा सुधारे और वहां पढ़ाई की व्यवस्था कराये. दूसरी समस्या है किताबों की. सरकारी स्कूलों में किताबें सरकार द्वारा मुहैया करायी जाती हैं. लेकिन, सत्र शुरू होने के पांच महीने बाद तक इन स्कूलों में किताबें नहीं पहुंच पाती हैं. अब खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन स्कूलों के बच्चे कैसा और कितना रिजल्ट दे पाएंगे.