रोजगार दिलाने वाले को मेरा वोट
मेरा पहला वोट-3 राजेश दास, बागुनहातुशिक्षण संस्थानों की बाढ़ आने से शिक्षा तो बढ़ी है, लेकिन ज्ञान नहीं बढ़ पाया है. बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करने वाले युवा भी रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहते हैं. कोल्हान में निजी कंपनियों की बाढ़ आ रही है, लेकिन जितनी कंपनियां बढ़ रही हैं, उतनी ही संख्या में यहां […]
मेरा पहला वोट-3 राजेश दास, बागुनहातुशिक्षण संस्थानों की बाढ़ आने से शिक्षा तो बढ़ी है, लेकिन ज्ञान नहीं बढ़ पाया है. बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करने वाले युवा भी रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहते हैं. कोल्हान में निजी कंपनियों की बाढ़ आ रही है, लेकिन जितनी कंपनियां बढ़ रही हैं, उतनी ही संख्या में यहां के स्थानीय युवाओं की बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है. साफ है कि स्थानीय युवाओं के नियोजन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बार मैं पहली दफा वोट करूंगा. वोट किसे करना है, अभी तय नहीं किया है. हां, इतना जरूर है कि मेरा वोट उसी प्रत्याशी को जाएगा तो युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने में सक्षम हो. युवाओं की समस्याओं को समझे और उसका निदान करवाये. युवा स्वरोजगार की तरफ बढ़ने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन उनके पास इतनी पूंजी नहीं होती कि उसकी शुरुआत कर सकें. लोन की प्रक्रिया इतनी जटिल होती है कि आम आदमी महीनों तक कागज जुटाते रह जाता है. हमारा प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिये जो इन सारी समस्याओं को समझते हुए रोजगार की प्रक्रिया को सरल बनवा सके. निजी कंपनियों के साथ बातचीत से ऐसा रास्ता निकाले कि स्थानीय युवाओं के लिए भी वहां नौकरियां निकल पाएं.