बोड़ाम, पटमदा : कोल्ड स्टोरेज, सुव्यवस्थित बाजार, महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना प्राथमिकता : रामचंद्र सहिस

आजसू -भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल आवासीय विद्यालय की स्वीकृति, पटमदा में आइटीआइ कॉलेज की स्थापना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 240 सीट की स्वीकृति, पटमदा डिग्री कॉलेज में पांच भवन का निर्माण, महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव भेजा. कृषि : सैकड़ों तालाब, चेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:02 PM

आजसू -भाजपा के साझा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल आवासीय विद्यालय की स्वीकृति, पटमदा में आइटीआइ कॉलेज की स्थापना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 240 सीट की स्वीकृति, पटमदा डिग्री कॉलेज में पांच भवन का निर्माण, महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव भेजा. कृषि : सैकड़ों तालाब, चेक डैम, कुआं का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराया. बिजली : ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युुतीकरण, बोड़ाम में सब स्टेशन का निर्माण पेयजल : डीप बोरिंग टंकी का निर्माण, छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की स्वीकृति, सड़क : 200 से ज्यादा पक्की, पीसीसी सड़क का निर्माण, मुख्यमंत्री सेतु के तहत गांव को जोड़ने के लिए ग्राम संपर्क पथ, पुलिया, सामुदायिक भवन सहित कई विकास कार्य कराये गये. जीता तो बोड़ाम, पटमदा में प्राथमिकता के साथ कोल्ड स्टोरेज एवं सुव्यवस्थित बाजार का निर्माण, कृषि क्षेत्र में समुचित परिवर्तन, गांव में स्वास्थ्य सुविधा, शुद्ध पेयजल, समुचित बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में पटमदा में महिला डिग्री कॉलेज का निर्माण, महिला सशक्तीकरण के तहत उन्हें सुरक्षा, सम्मान, रोजगार, युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार, खेलकूद, संस्कृति को संरक्षण एवं जनता के सुख- दुख में आगे भी साथ रहूंगा.

Next Article

Exit mobile version