जुगसलाई विधानसभा की चुनाव संचालन समिति गठित
जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी विशाल कुमार दास की चुनावी रणनीति बनाने के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है. तारा चंद्र कालिंदी को चुनाव अभिकर्ता, मिहिर कुमार दास को प्रत्याशी प्रभारी, राहुल अंसारी, रवि पांडेय को मीडिया प्रभारी, पूर्वी दत्ता, लादू राम महतो को कमलपुर मंडल प्रभारी, प्रदीप बेसरा, वीरेंद्र सिंह […]
जमशेदपुर: जुगसलाई विधानसभा के झाविमो प्रत्याशी विशाल कुमार दास की चुनावी रणनीति बनाने के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है. तारा चंद्र कालिंदी को चुनाव अभिकर्ता, मिहिर कुमार दास को प्रत्याशी प्रभारी, राहुल अंसारी, रवि पांडेय को मीडिया प्रभारी, पूर्वी दत्ता, लादू राम महतो को कमलपुर मंडल प्रभारी, प्रदीप बेसरा, वीरेंद्र सिंह को पटमदा प्रभारी, मानस महतो, जयराम टुडू को बोड़ाम प्रभारी, कानु मुर्मू, लक्ष्मण हेंब्रम कोे सुंदरनगर प्रभारी, रवि पांडेय, अक्षय महतो को जुगसलाई प्रभारी, शंभू नाथ सिंह, अमरजीत मिश्रा को गोविंदपुर प्रभारी, पीके करूवा, राकेश सिंह को परसुडीह प्रभारी एवं रामचंद्र कुंभकार को गोविंदपुर ग्रामीण मंडल का प्रभारी बनाया गया है.