अधिवक्ताओं ने किया पेन डाउन, कोर्ट में नहीं हुआ काम फोटो : दूबे जी 12
– हमलावर आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे अधिवक्ता – बैठक कर 24 घंटे में दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग- जरूरतमंद अधिवक्ताओं को जल्द आर्म्स लाइसेंस देने की मांग संवाददाता, जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव पर हमला के विरोध में गुरुवार को जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे. गुरुवार को कोर्ट में […]
– हमलावर आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे अधिवक्ता – बैठक कर 24 घंटे में दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग- जरूरतमंद अधिवक्ताओं को जल्द आर्म्स लाइसेंस देने की मांग संवाददाता, जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव पर हमला के विरोध में गुरुवार को जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे. गुरुवार को कोर्ट में पहुंचने वाले अपने-अपने क्लाइंट को अधिवक्ताओं ने अगले तिथि पर आने की बात कहते हुए वापस भेज दिया. इस कारण गुरुवार को कोर्ट में एक भी काम नहीं हुआ. दूसरी ओर गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन की जनरल बॉडी एक बैठक हुई. बैठक में बार एसोसिएशन के सचिव एमपी बनर्जी, झारखंड राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल और कोल्हान के को-चेयरमेन प्रकाश कुमार मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों की ओर से कोई भी अधिवक्ता केस नहीं लड़ेंगे. वहीं एसएसपी से 24 घंटा के भीतर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. जरूरतमंद अधिवक्ता, जिसका आर्म्स लाइसेंस का आवेदन जिला प्रशासन के पास लंबित है, उन्हें जल्द लाइसेंस देने की मांग की है. बैठक में बार के महासचिव पर हमला की निंदा की गयी. अंत में बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री राम दूबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. झारखंड राज्य बार काउंसिल, जिला जज, उपायुक्त व एसएसपी को ज्ञापन बैठक के बाद जिला बार एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारियों ने झारखंड राज्य बार काउंसिल रांची, जिला जज, उपायुक्त और एसएसपी को ज्ञापन भेजकर बैठक संबंधी जानकारी दी. वहीं जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया.