करंट से मिस्त्री की मौत

संवाददाता,जमशेदपुर एनएच 33 के पास गुरुवार को कार्य के दौरान करंट लगने से मिस्त्री दशरथ की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना शाम करीब पांच बजे की है. बताया जाता है कि काम के दौरान वह बिजली की चपेट में आ गयी थी. जिससे वह जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:02 PM

संवाददाता,जमशेदपुर एनएच 33 के पास गुरुवार को कार्य के दौरान करंट लगने से मिस्त्री दशरथ की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना शाम करीब पांच बजे की है. बताया जाता है कि काम के दौरान वह बिजली की चपेट में आ गयी थी. जिससे वह जल गया था. उसे एलाइट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. :::::::::::::::::::::::::::::::::::बस में मिला कन्वाई चालक का शव जमशेदपुर : रांची से भुवनेश्वर जाने वाली बस में कन्वाई चालक घनश्याम शुक्ला की मौत हो गयी. वह परसुडीह के चांदनी चौक के पास का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार वह कन्वाई लेकर यहां से रवाना हुआ था. रांची पहुंचने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. इसलिए वह बस पकड़ कर लौट रहा था. जमशेदपुर आने के बाद जब वह नहीं उतरा, तो कंडक्टर उसे उतारने गया,तो पता चला कि उसकी मौत हो गयी है.