उत्पाद विभाग का छापा, 14 गिरफ्तार, 160 लीटर जब्त

जमशेदपुर. उत्पाद विभाग ने गुरुवार को छापामारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 160 लीटर अवैध चुलाई की शराब बरामद की गयी है. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक क्षितिज विजय मिंज ने किया. उनके नेतृत्व में घाटशिला, गालुडीह, मुसाबनी, बागबेड़ा, सीतारामडेरा और सोनारी में छापामारी की गयी. इस दौरान उनके साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

जमशेदपुर. उत्पाद विभाग ने गुरुवार को छापामारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 160 लीटर अवैध चुलाई की शराब बरामद की गयी है. छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक क्षितिज विजय मिंज ने किया. उनके नेतृत्व में घाटशिला, गालुडीह, मुसाबनी, बागबेड़ा, सीतारामडेरा और सोनारी में छापामारी की गयी. इस दौरान उनके साथ त्रिपुरारी कुमार, रमामोनी सिंह, उमेश झा, सुरेंद्र प्रसाद, बीके दास शामिल थे.