टाटा -एलप्पी व हावड़ा- अहमदाबाद में भी प्रीमियम तत्काल

टाटानगर होकर चलनेवाली दो ट्रेनें हैं केवल इंटरनेट से ही होगी टिकट की बुकिंग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा -एलप्पी व हावड़ा- अहमदाबाद में भी प्रीमियम तत्काल कोटा सिस्टम चालू किया गया है. गीतांजलि और आजाद हिंद एक्सप्रेस में पहले से यह सिस्टम लागू है. इस बाबत दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

टाटानगर होकर चलनेवाली दो ट्रेनें हैं केवल इंटरनेट से ही होगी टिकट की बुकिंग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा -एलप्पी व हावड़ा- अहमदाबाद में भी प्रीमियम तत्काल कोटा सिस्टम चालू किया गया है. गीतांजलि और आजाद हिंद एक्सप्रेस में पहले से यह सिस्टम लागू है. इस बाबत दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने एक आदेश जारी किया है. डॉयनामिक मूल्य की तर्ज पर गुरूवार से टाटानगर होकर चलने वाली दो और खड़गपुर होकर दक्षिण भारत जाने वाली तीन (कुल पांच) ट्रेनों मंे प्रीमियम तत्काल कोटा सिस्टम लागू किया गया है. नये सिस्टम के तहत इसमें तत्काल कोटे में से 50 फीसदी सीटें प्रीमियम तत्काल कोटा की सीट आरक्षित होंगी. नये सिस्टम से केवल इंटरनेट से ही टिकट बुक होगी.जिसमें लागू हुआ प्रीमियम तत्काल कोटा टाटा- एलप्पी एक्सप्रेस, हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा- यशवंतपुर दूरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा वास्क ो-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस, हावड़ा- चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस——-बड़बिल स्टेशन मास्टर के घर चोरीजमशेदपुर : बड़बिल स्टेशन मास्टर मिथिलेश कुमार के घर में बीती रात चोरी हो गयी. वे घर बंद कर बाहर गये हुए हैं और शुक्रवार को लौटेंगे.

Next Article

Exit mobile version