मंगल कालिंदी ने जनसंर्पक अभियान चलाया
पटमदा. झामुमो नेता मंगल कालिंदी ने गुरुवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. मंगल कालिंदी ने भुइयांसिनान, लायलम, नुतनडीह, चुड़दा, बांसगढ़, बिरखाम, कुलटांड़ आदि गांवों में अभियान चलाया. इस मौके पर उनके साथ वंशी दास, केदार महतो, […]
पटमदा. झामुमो नेता मंगल कालिंदी ने गुरुवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. मंगल कालिंदी ने भुइयांसिनान, लायलम, नुतनडीह, चुड़दा, बांसगढ़, बिरखाम, कुलटांड़ आदि गांवों में अभियान चलाया. इस मौके पर उनके साथ वंशी दास, केदार महतो, भीम महतो, विश्वनाथ, सुभाष कर्मकार आदि उपस्थित थे.