भुइयांडीह के प्रीतम मेमोरियल मैदान में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरभुइयांडीह के प्रीतम मेमोरियल मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन कथावाचक डॉ भारत भूषण ने भागवत के आरंभ व अंत में सत्य को परिभाषित किया. इसके माध्यम से माता-पिता व बड़ों का आदर करने की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि जिस घर में बड़े-बुजुर्ग होते हैं, वहां उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरभुइयांडीह के प्रीतम मेमोरियल मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन कथावाचक डॉ भारत भूषण ने भागवत के आरंभ व अंत में सत्य को परिभाषित किया. इसके माध्यम से माता-पिता व बड़ों का आदर करने की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि जिस घर में बड़े-बुजुर्ग होते हैं, वहां उनके अनुभवों का लाभ मिलता है और संकट नहीं आता. इसलिए माता-पिता व बड़ों का आदर करना चाहिए. इससे आयु, यश, विद्या व बल में वृद्धि होती है. इससे पूर्व सुबह यज्ञाचार्य पं रामजी प्रपन्न, आचार्य पं अखिलेश तिवारी, पं अरविंद कुमार पांडेय, पं नवीन कुमार पांडेय, पं रमेश पांडेय, पं अरूप पांडेय, पं ब्रह्मदेव तिवारी व पं अरविंद कुमार तिवारी के सान्निध्य में प्रधान यजमान भीष्म सिंह, उपेंद्र मिश्र, अभय राय ने सुबह की पूजा-अर्चना की. इसमें आशुतोष सिंह, अरुण सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, शिवशंकर सिंह, उपेंद्र तिवारी, श्रीराम सरोज, सुबोध सिंह, सुनील सिंह सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version