गुरवाणी गायन के लिए 21 को शहर पहुंचेगा रागी जत्था : सिंह (फोटो है)
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची गुरुद्वारा मैदान में बीर खालसा दल की तरफ से आयोजित होने वाला महान कीर्तन दरबार में संगत को निहाल करने के लिए पंजाब से रागी जत्था 21 को शहर पहुंच जायेंगे. कीर्तन दरबार में महान प्रचारक तथा गुरवाणी गायन करने के लिए दरबार साहिब के भाई जसविंदर सिंह जी, पटियाला वाले भाई अमरजीत […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसाकची गुरुद्वारा मैदान में बीर खालसा दल की तरफ से आयोजित होने वाला महान कीर्तन दरबार में संगत को निहाल करने के लिए पंजाब से रागी जत्था 21 को शहर पहुंच जायेंगे. कीर्तन दरबार में महान प्रचारक तथा गुरवाणी गायन करने के लिए दरबार साहिब के भाई जसविंदर सिंह जी, पटियाला वाले भाई अमरजीत सिंह तान तथा भाई ओंकार सिंह जी शहर आ रहे हैं. कीर्तन दरबार 22 नवंबर से 24 नवंबर तक सुबह और शाम दोनों पहर चलेगा. इसकी जानकारी साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दल के अध्यक्ष रवींद्र सिंह तथा श्याम सिंह ने पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा जपुजी साहिब का चल रहा पाठ गुरुवार को समाप्त हो गया. सुबह 10 बजे अखंड पाठ आरंभ हुआ, जो 22 नवंबर को सुबह समाप्त होगा. इसके बाद गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकालेगी, जो साकची गुरुद्वारा मैदान में सजे पंडाल पर पहुंचकर समाप्त होगी. गुरु का लंगर 24 नवंबर को वितरित होगा. इस मौके पर साकची के प्रधान कुलबीर सिंह, परमजीत सिंह काले, चरणजीत सिंह व जोगेंदर सिंह दीप आदि मौजूद रहे.