कारमेल जूनिय कॉलेज में पितृत्व का उत्साह पर वार्ता का आयोजन
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के प्रांगण में जेसीआई, जमशेदपुर की ओर से पितृत्व का उत्साह पर वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें कारमेल जूनियर कॉलेज के कक्षा चौथा एवं पांचवीं में अध्यनरत बच्चों के माता- पिता शामिल हुए. वार्ता में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिल्वी ने कहा कि […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के प्रांगण में जेसीआई, जमशेदपुर की ओर से पितृत्व का उत्साह पर वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें कारमेल जूनियर कॉलेज के कक्षा चौथा एवं पांचवीं में अध्यनरत बच्चों के माता- पिता शामिल हुए. वार्ता में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सिल्वी ने कहा कि मैं एक माता नहीं हूं, फिर भी स्कूल में बच्चों की माता की तरह रहती हूं. कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जेसीआइ कोलकता की स्पीकर श्रीजा झवर थी. उन्होंने अपने संबोधन में अभिभावकों को महापुरुषों के जीवन एवं उनके जीवन पर पितृत्व का कितना प्रभाव था, इसकी पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तकनीकी के इस युग में इंटरनेट, मोबाइल व टीवी आदि का प्रभाव बच्चों पर बहुत पड़ रहा है. इससे उनमें अमूल परिवर्तन आ रहा है. विशेषकर पिता के व्यक्तित्व का असर उन पर ज्यादा पड़ता है. ऐसी स्थिति में माता-पिता की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाता है. ऐसे में किस प्रकार बच्चों की परवरिश परवरीश की जाय , ताकि उनका भविष्य संवर सके. कार्यक्रम का संचालन रश्मि अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर मनीष गोयल, विवेक चौधरी, मानव केडिया, राजीव अग्रवाल, रोहित अग्रवाल मुख्य रुप से उपस्थित थे.