जेएचआरसी ने गोविंदपुर में मतदाता जागरुकता अभियान
जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के बच्चों ने संकल्प लिया कि जब तक घर के बड़े वोट नहीं करेंगे, तब तक बच्चे नाश्ता नहीं करेंगे. झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलो मतदान करे कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जेएचआरसी […]
जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के बच्चों ने संकल्प लिया कि जब तक घर के बड़े वोट नहीं करेंगे, तब तक बच्चे नाश्ता नहीं करेंगे. झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलो मतदान करे कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने बच्चों से अपील किया कि वे घर में अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम में मनोज मिश्रा, जगन्नाथ महंती, अरुण गुप्ता, जसवंत सिंह, अभिजीत चंदा, विश्वजीत, जीतेंद्र प्रसाद व उदय समेत अन्य शामिल थे.