सुंदरनगर : मौज के लिए स्कूटी चोरी करते थे सातवीं के छात्र
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुंदरनगर पुलिस ने राम मंदिर के पास से दो दिन पहले चोरी हुई स्कूटी के साथ तीन किशोर को हलुदबनी के पास से पकड़ा. तीनों स्कूटी का नंबर प्लेट बदलने जा रहे थे. गिरफ्तार किशोरों में एक हरहरगुट्टू, दूसरा परसुडीह शिव मंदिर तथा तीसरा घाघीडीह जेल के समीप रहने वाला है. पुलिस ने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसुंदरनगर पुलिस ने राम मंदिर के पास से दो दिन पहले चोरी हुई स्कूटी के साथ तीन किशोर को हलुदबनी के पास से पकड़ा. तीनों स्कूटी का नंबर प्लेट बदलने जा रहे थे. गिरफ्तार किशोरों में एक हरहरगुट्टू, दूसरा परसुडीह शिव मंदिर तथा तीसरा घाघीडीह जेल के समीप रहने वाला है. पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर टीएमएच से चोरी हुई स्कूटी (जेएच05एवी-6040) भी करनडीह डीवीसी ग्रिड के पास से बरामद किया है. इस संबंध में सुंदरनगर थाना में अशोक कुमार अग्रवाल के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने तीनों को रिमांड होम भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक दो किशोर करनडीह स्कूल में तथा एक एसएस हाई स्कूल की कक्षा सातवीं में पढ़ते हैं. तीनों गरीब परिवार के पुलिस के मुताबिक रिमांड होम गये तीनों किशोर का परिवार गरीब है. ख्वाइश पूरी करने के लिए परिवार से आर्थिक मदद नहीं मिलती थी. इसके बाद तीनों ने स्कूटी चोरी कर बेचने का प्लान बनाया. तीनों ने सुंदरनगर राम मंदिर के पास अशोक कुमार के घर में खड़ी बिना लॉक की स्कूटी चोरी की.————सिर्फ स्कूटी को बनाते थे टारगेटपुलिस के मुताबिक तीनों किशोरों की ऊंचाई कम है. बाइक पर बैठने से पैर नीचे नहीं पहुंचता. इस वजह से तीनों स्कूटी ही चोरी करते थे. हाल में उन्होंने दो स्कूटी चोरी की और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जुटे थे.
