बहुत कुछ कहती है ‘अकीदत के रिश्ते’

जमशेदपुर : शॉर्ट फिल्म ‘अकीदत के रिश्ते’ का प्रीमियर शो गुरुवार को शाम साढ़े सात बजे रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में दिखाया गया. 23 मिनट लंबी इस फिल्म का निर्माण आर मोशन पिक्चर्स और मीडिया मंत्र एक्टिंग एकेडमी के तत्वावधान में किया गया. इसमें एक्सीडेंट के बाद की स्थितियों का मार्मिक चित्रण है. फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 12:05 AM

जमशेदपुर : शॉर्ट फिल्म ‘अकीदत के रिश्ते’ का प्रीमियर शो गुरुवार को शाम साढ़े सात बजे रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में दिखाया गया. 23 मिनट लंबी इस फिल्म का निर्माण आर मोशन पिक्चर्स और मीडिया मंत्र एक्टिंग एकेडमी के तत्वावधान में किया गया. इसमें एक्सीडेंट के बाद की स्थितियों का मार्मिक चित्रण है. फिल्म की कथा वस्तु सिटी के कथाकार जयनंदन की कहानी भगोड़ा पर आधारित है. भगोड़ा कहानी जनसत्ता के दीपावली विशेषांक में प्रकाशित हो चुकी है. कहानी की थीम है कि संवेदना अगर है तो मजहब आड़े नहीं आती. इस आशय की जानकारी कलाकार व निर्देशक शिव कुमार प्रसाद ने दी. वोटिंग अवेयरनेस पर भी फिल्में मौके पर वोटिंग अवेयरनेस पर तीन-तीन मिनट की दो फिल्में भी दिखायी गयीं. हो भाषा में इथिकल वोटिंग और संताली में कम लेट्स वोट दिखायी गयीं. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन स्टेफी टेरेसा मुर्ममु ने किया है. इससे पहले जयनंदन, शिव कुमार प्रसाद और स्टेफी टेरेसा मुर्ममु ने फिल्म की सीडी का विमोचन किया. इस अवसर पर फिल्म के सभी कलाकार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version