7600 मिले या फिर ग्रेड तीन साल का हो : राजा सिंह (फाईल फोटो)
20 माह से लंबित है टिनप्लेट कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजनसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट राजा सिंह ने कहा कि ग्रेड रिवीजन में कर्मचारियों को 7600 रुपये का औसत मासिक लाभ हो या फिर ग्रेड तीन साल का हो. उन्होंने कहा कि अगर 7600 रुपये पर बात नहीं बनती है तो यूनियन भी पांच […]
20 माह से लंबित है टिनप्लेट कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजनसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट राजा सिंह ने कहा कि ग्रेड रिवीजन में कर्मचारियों को 7600 रुपये का औसत मासिक लाभ हो या फिर ग्रेड तीन साल का हो. उन्होंने कहा कि अगर 7600 रुपये पर बात नहीं बनती है तो यूनियन भी पांच साल की जगह तीन साल का ग्रेड करने पर विचार करे. ज्ञात हो कि टिनप्लेट कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन करीब 20 माह से लंबित है. ग्रेड को लेकर प्रबंधन व यूनियन के बीच जिच है, जिसके कारण यूनियन ने संयुक्त बैठक का बहिष्कार कर रखा है. कंपनी के प्रबंध निदेशक तरुण दागा ने स्वयं यूनियन कार्यालय जाकर ग्रेड पर वार्ता करते रहने की बात कही थी पर प्रबंधन से नये प्रस्ताव नहीं आने के कारण वार्ता अभी तक रुका हुआ है. प्रबंधन ने पांच वर्षों के लिए जहां 5150 रुपये बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया है वहीं यूनियन ने पांच वर्षों के लिए 7600 रुपये बढ़ोतरी की मांग रखी है.