आदिवासी मिलन समारोह ‘नेपेल उपरूम’ कार्यक्रम 30 दिसंबर को
संवाददाता, किरीबुरूआदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू प्रांगण में आगामी 30 दिसंबर को आदिवासी मिलन समारोह ‘नेपेल उपरूम’ कार्यक्रम मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू-मेघाहातुबुरू ने देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेश व जिलों से हो समुदाय के लोग भाग लेंगे. जिसमें अपनी संस्कृति, भाषा, शिक्षा, पलायन, बेरोजगारी आदि की […]
संवाददाता, किरीबुरूआदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू प्रांगण में आगामी 30 दिसंबर को आदिवासी मिलन समारोह ‘नेपेल उपरूम’ कार्यक्रम मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी आदिवासी कल्याण केंद्र किरीबुरू-मेघाहातुबुरू ने देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेश व जिलों से हो समुदाय के लोग भाग लेंगे. जिसमें अपनी संस्कृति, भाषा, शिक्षा, पलायन, बेरोजगारी आदि की विकट स्थिति पर चरचा व चिंतन मनन होगा. इस बैठक में शुभनाथ हेंब्रम, रमेश लागुरी, हीरालाल सुंडी, सतीश बोयपाई, दुल्लू हेस्सा, विवेकानंद सुंडी, महेश्वर लागुरी, अमर सिंह सुंडी, श्याम बिरुवा, चोकरो सिंकु, सुरेंद्र तिरिया, महेंद्र सिंकु, नितिमा लागुरी, बिलाइची सुंडी, निर्मला बानरा, नीति सुंडी, विश्वनाथ सुंडी आदि उपस्थित थे.