हर मायने में हो तरक्की पसंद
मेरा पहला वोट-4मिलन कुमारकैलाशनगरइस बार मैं अपने वोट की शक्ति का प्रयोग करूंगा. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए समझदारी से काम लेना होगा. ऐसे प्रत्याशी को वोट देना होगा जो समाज को तरक्की के रास्ते पर ले जाना चाहता हो. यानी, हर मायने में तरक्की पसंद हो. तरक्की की बात तो प्राय: सभी प्रत्याशी […]
मेरा पहला वोट-4मिलन कुमारकैलाशनगरइस बार मैं अपने वोट की शक्ति का प्रयोग करूंगा. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, इसलिए समझदारी से काम लेना होगा. ऐसे प्रत्याशी को वोट देना होगा जो समाज को तरक्की के रास्ते पर ले जाना चाहता हो. यानी, हर मायने में तरक्की पसंद हो. तरक्की की बात तो प्राय: सभी प्रत्याशी करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद ज्यादातर लौटकर जनता के बीच नहीं आते. ऐसे नेता को वोट देने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. मतदान तो उसी के पक्ष में किया जाना चाहिये, जो जनता के बीच रहता हो. जनता के बारे में सोचता हो और जनता की हितों की करता हो. औद्योगिक विकास के बावजूद शहर और जिले में उतनी तरक्की नहीं हुई, जितनी होनी चाहिये थी. गांवों में किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचता. सड़कें इतनी जर्जर अवस्था में हैं कि उन पर गाडि़यों का दौड़ना तो दूर, चलना भी मुश्किल है. रोजना लोग दुर्घटनाओं में जान गंवाने को मजबूर हैं. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. आम आदमी के लिए कोई बड़ा शिक्षण संस्थान नहीं है. इतनी परेशानियों के बीच अगर जनता कमाकर कुछ जमा भी कर लेते है तो चोर-उचक्के उसे उड़ाने से बाज नहीं आते. दरअसल, सिटी में क्राइम रेट भी बढ़ गया है. हमें तो वैसे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए, जिसकी संवेदना और सोच में इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में हो.