आनंद मार्ग की नृत्य प्रतियोगिता कल
टेल्को संगीत समाज में अपराह्न 2:00 बजे से होगा आयोजनतीन वर्गों में विभाजित होंगी कीर्तन आधारित प्रतियोगिताएंजमशेदपुर : आनंद मार्ग की ओर से ‘बाबा नाम केवलम’ कीर्तन आधारित नृत्य प्रतियोगिता आगामी 23 नवंबर को आयोजित की जायेगी. टेल्को संगीत समाज प्रांगण में आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य हरि कीर्तन को ज्यादा से […]
टेल्को संगीत समाज में अपराह्न 2:00 बजे से होगा आयोजनतीन वर्गों में विभाजित होंगी कीर्तन आधारित प्रतियोगिताएंजमशेदपुर : आनंद मार्ग की ओर से ‘बाबा नाम केवलम’ कीर्तन आधारित नृत्य प्रतियोगिता आगामी 23 नवंबर को आयोजित की जायेगी. टेल्को संगीत समाज प्रांगण में आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य हरि कीर्तन को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाना है. संघ की हरि परिमंडल गोष्ठी की ओर से आयोजित होने वाले उक्त कीर्तन के बारे में संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कीर्तन की भाव तरंगे परम पुरुष को भी सहज ही मोहित एवं आकृष्ट करती हैं. विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 2:00 बजे होगा जिसके तहत संध्या 7:00 बजे तक नृत्य प्रतियोगिता चलेगी. इसके पश्चात रात्रि 8:30 बजे तक पुरस्कार वितरण किया जायेगा. तीन वर्गों में विभाजित प्रतियोगिता के ग्रुप ए में दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे भाग ले सकेंगे. ग्रुप बी में 10 से 16 वर्ष आयु वर्ग तथा 16 वर्ष से ऊपर के बच्चे वर्ग सी की प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे.