चाईबासा में ले सकते हैं
आदिवासी हो समुदाय कल मनायेगा नया वर्ष-सोमायझोपड़ी में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम-श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इकाई सम्मानित होगीसंवाददाता. जमशेदपुरआदिवासी हो समुदाय 23 नवंबर को नया वर्ष मनायेगा. इस अवसर पर जिला संपर्क कार्यालय सोमायझोपड़ी में आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस अवसर पर जिले भर में गठित स्थानीय इकाइयों […]
आदिवासी हो समुदाय कल मनायेगा नया वर्ष-सोमायझोपड़ी में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम-श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इकाई सम्मानित होगीसंवाददाता. जमशेदपुरआदिवासी हो समुदाय 23 नवंबर को नया वर्ष मनायेगा. इस अवसर पर जिला संपर्क कार्यालय सोमायझोपड़ी में आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस अवसर पर जिले भर में गठित स्थानीय इकाइयों में मजबूती प्रदान करने एवं सामाजिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इकाई को सम्मानित करने के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. उक्त घोषणा जिलाध्यक्ष लिटा बान सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर दी.