ईचागढ़ के पावन भूमि की एक बार सेवा का मौका दें : देवाशीष राय
फोटो हैनीमडीह/चांडिल : प्रखंड अंतर्गत आदारडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष सह ईचागढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी देवाशीष राय ने कहा कि जनता के आग्रह से इस चुनाव महासमर में उतरा हूं. अगर इस पर खरा उतरता हूं, तो एक ऐतिहासिक परिवर्तन ईचागढ़ में दिखेगा. उन्होंने कहा कि […]
फोटो हैनीमडीह/चांडिल : प्रखंड अंतर्गत आदारडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष सह ईचागढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी देवाशीष राय ने कहा कि जनता के आग्रह से इस चुनाव महासमर में उतरा हूं. अगर इस पर खरा उतरता हूं, तो एक ऐतिहासिक परिवर्तन ईचागढ़ में दिखेगा. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का जनता की सेवा में कार्यक्षमता और योग्यता का परिचय होना चाहिए. आप सभी ने विगत 20 साल से देख रहें है कि ईचागढ़ उपेक्षा का शिकार है. यहां की जनता का मौलिक विकास कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि पार्टी हमें साथ नहीं दिया, इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में माटी की रक्षा में आ गया हूं. ईचागढ़ विधान सभा हमारा परिवार है, जो भुमिका में रखेगी मुझे मंजूर होगा. अगर मौका दिया, तो ईचागढ़ की पावन भूमि के महान निवासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहुंगा. इसके पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी देवाशीष राय नामांकन के बाद समर्थकों के साथ सैकड़ों मोटरसाइकिल रैली के साथ आदारडीह पहुंचे. इस अवसर पर भोला सिंह मुंडा, आदारडीह पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह, उप मुखिया दर्पण कुमार, महेश्वर कुंभकार, मधुसूदन गोप, अलोक कुंभकार, श्यामल दास, शिबू कुम्हार, इन्द्रजीत महतो, अमीर दास, केशरी दास आदि उपस्थित थे.