करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह का तीसरा दिन
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कौमी एकता सप्ताह के तहत तीसरे दिन शुक्रवार को स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता हिंदी, बांग्ला, उर्दू व इंगलिश में हुई. इसमें विभिन्न कक्षा व पाठ्यक्रमों के 37 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उक्त भाषाओं में स्वरचित स्लोगन के माध्यम से प्रतिभागियों ने सांप्रदायिक […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कौमी एकता सप्ताह के तहत तीसरे दिन शुक्रवार को स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता हिंदी, बांग्ला, उर्दू व इंगलिश में हुई. इसमें विभिन्न कक्षा व पाठ्यक्रमों के 37 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उक्त भाषाओं में स्वरचित स्लोगन के माध्यम से प्रतिभागियों ने सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अकिल अहमद ने बताया कि 25 नवंबर को समापन समारोह में प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की जायेगी. साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.