ईचागढ़ : सांसद रामटहल चौधरी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
फोटो: 21 चांडिल 7- भाजपा उम्मीदवार साधु महतो के साथ लोगों से मिलते सांसद श्री चौधरी़चांडिल. रांची संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद राम टहल चौधरी ने शुक्रवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो के समर्थन में वोट मांगा़ सांसद श्री चौधरी ने अपने चुनाव […]
फोटो: 21 चांडिल 7- भाजपा उम्मीदवार साधु महतो के साथ लोगों से मिलते सांसद श्री चौधरी़चांडिल. रांची संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद राम टहल चौधरी ने शुक्रवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो के समर्थन में वोट मांगा़ सांसद श्री चौधरी ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत शुक्रवार को ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र से किया़ इस दौरान उन्होंने गुडमा, शंकराडीह, आमंद्री, नदीसाई, उरांवटांड, पहाडमुडी, देवलटांड, बासाहातु, टीकर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मौके पर भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो भी मौजूद थे.