भाजपा : बाइक रैली निकाली गयी
सीनी फोटो-4 भाजपा की बाइक रैली।सीनी. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो के नेतृत्व मे बाइक रैली निकाली गयी. रैली सीनी पंचायत के गांव सिदमा, रांकाकोचा, बेगनाडीह, बेरगाडीह, कंचनपुर, कदमबेडा, कोयरा, गोठानटांड़, पलासडीह, पदमपुर, सेरेंगदा आदि गांवों का दौरा कार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. इसमें मुख्य […]
सीनी फोटो-4 भाजपा की बाइक रैली।सीनी. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो के नेतृत्व मे बाइक रैली निकाली गयी. रैली सीनी पंचायत के गांव सिदमा, रांकाकोचा, बेगनाडीह, बेरगाडीह, कंचनपुर, कदमबेडा, कोयरा, गोठानटांड़, पलासडीह, पदमपुर, सेरेंगदा आदि गांवों का दौरा कार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया. इसमें मुख्य रूप से तपन कुमार महतो, लखीकांत दे, मनोज मुखी, मंटू सव, शिबू महतो, शिवा महतो आदि शामिल थे.