गोलमुरी : दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
गोलमुरी : दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी मुसलिम बस्ती ख्वाजा कॉलोनी की फदीला परवीन के बयान पर लोहरदगा बंग्ला रोड आजादबस्ती निवासी पति मो युसूफ अली अंसारी, सास जुमैन निशा, मो अताउल्लाह अंसारी, रुबीना परवीन, अजम अंसारी तथा साइस्ता परवीन के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने और मारपीट कर घर से निकालने […]
गोलमुरी : दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी मुसलिम बस्ती ख्वाजा कॉलोनी की फदीला परवीन के बयान पर लोहरदगा बंग्ला रोड आजादबस्ती निवासी पति मो युसूफ अली अंसारी, सास जुमैन निशा, मो अताउल्लाह अंसारी, रुबीना परवीन, अजम अंसारी तथा साइस्ता परवीन के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 14 नवंबर 11 को उसकी शादी मो युसूफ अली के साथ हुई थी. शादी के बाद से 6 लाख व कार की मांग पर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. दबाव में आकर मायके वालों ने दो लाख रुपये दिया. कुछ दिन ठीक रहने के बाद बकाया चार लाख को लेकर प्रताडि़त करने लगे. उसके बच्चे को छीन लिया गया. स्टांप पेपर पर साइन करा कर बच्चे को अपने ससुराल वालों ने रख लिया और उसे बाहर निकाल दिया.