बागबेड़ा : फकीरचंद ने धमकाया, मामला दर्ज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा बजरंग टेकरी में रहने वाले प्रेम प्रसाद को बागबेड़ा गणेशनगर निवासी सोनार फकीर चंद्र ने मोबाइल पर जान मारने और पिटवाने की धमकी दी. फकीर चंद्र चोरी का सोना खरीदने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. प्रेम प्रसाद ने बागबेड़ा थाना में फकीर चंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा बजरंग टेकरी में रहने वाले प्रेम प्रसाद को बागबेड़ा गणेशनगर निवासी सोनार फकीर चंद्र ने मोबाइल पर जान मारने और पिटवाने की धमकी दी. फकीर चंद्र चोरी का सोना खरीदने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. प्रेम प्रसाद ने बागबेड़ा थाना में फकीर चंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 16 नवंबर को प्रेम प्रसाद ट्रेन से राउरकेला जा रहा था. ट्रेन में उसकी फकीर चंद्र के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. फकीर चंद्र ने उसे बुरी तरह से पीटा था. घटना के बाद से फकीर चंद्र मोबाइल नंबर 7033623900 से बार-बार फोन कर धमकी दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version