पोटका : विकास के नाम पर राशियों की लूट हुई

पोटका से कांग्रेस प्रत्याशी दुखनीमाइ सरदारजमशेदपुर. कांग्रेस प्रत्याशी दुखनीमाइ सरदार ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वर्तमान विधायक गांव छोड़ शहर में रहने लगीं. पोटका के सुदूर गांव के लोगों से उनका जुड़ाव खत्म हो चुका है. विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई. पोटका में विकास योजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

पोटका से कांग्रेस प्रत्याशी दुखनीमाइ सरदारजमशेदपुर. कांग्रेस प्रत्याशी दुखनीमाइ सरदार ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वर्तमान विधायक गांव छोड़ शहर में रहने लगीं. पोटका के सुदूर गांव के लोगों से उनका जुड़ाव खत्म हो चुका है. विधायक के कार्यकाल में क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई. पोटका में विकास योजनाओं खासकर मुरूम या पीसीसी पथ, चेकडैम आदि के निर्माण में अनियमितता बरती गयी. योजना के चयन से लेकर उसे लागू करने तक में मनमानी की गयी. सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया. पूरे पोटका में भाई-भतीजावाद की संस्कृति को बढ़ावा मिला.अगर जीती तो… ग्रामीण क्षेत्र के विद्याथिर्यों के लिए नया डिग्री कॉलेज खोलूंगी. पोटका में अस्पताल खोलना, पोटका-1 व 2 मंे स्थित स्कूलों का जीर्णोद्धार, गांवों मंे ड्यूटी कर रहे पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने के लिए सरकार पर दबाव, बिजली और शुद्ध पेयजल समेत अन्य आधारभूत संरचना का निर्माण करवाउंगी ताकि किसानों को इसका समुचित लाभ मिल सके. पोटका के सीमावर्ती इलाके के गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने के साथ-छोटे-छोटे गांवों को नयी सड़क से जोड़ना प्राथमिकता होगी.