गैर मान्यता प्राप्त दलों को तय रेट पर मिल रहे हैं फोटोयुक्त वोटर लिस्ट

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछह राष्ट्रीय एवं चार राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दल को छोड़ कर अन्य सभी दलों-निर्दलीय प्रत्याशियों को विधान सभा वार मतदाता सूची लेने के लिए रेट तय कर दिया गया है. आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी,बसपा, सीपीआइ, सीपीएम एवं राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त झामुमो, झाविमो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछह राष्ट्रीय एवं चार राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त दल को छोड़ कर अन्य सभी दलों-निर्दलीय प्रत्याशियों को विधान सभा वार मतदाता सूची लेने के लिए रेट तय कर दिया गया है. आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी,बसपा, सीपीआइ, सीपीएम एवं राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त झामुमो, झाविमो, आजसू और राजद प्रत्याशियों को नि:शुल्क फोटो युक्त वोटर लिस्ट दिया जा रहा है. गैर मान्यता प्राप्त एवं निर्दलीय को तय रेट पर वोटर लिस्ट दिया गया है. जिस विधान सभा में बूथ व वोटरों की संख्या ज्यादा है. वहां का रेट ज्यादा तय किया गया है और जहां कम है, उसका रेट कम है.विधान सभा दरबहरागोड़ाृ 6, 378 रुपयेघाटशिला 6, 861 रुपयेपोटका 7, 879 रुपयेजुगसलाई 8, 736 रुपयेजमशेदपुर पूर्वी 8, 142जमशेदपुर पश्चिम 9, 266

Next Article

Exit mobile version