220 माइक्रो ऑब्जर्वर करेंगे मतदान की निगरानी
वरीय संवाददात, जमशेदपुर जिले के छह विधान सभा क्षेत्र के बूथों में मतदान कार्य की निगरानी के लिए रिजर्व समेत 220 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. जिन मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बल, ब्रॉडकास्ट एवं वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था की गयी है उन मतदान केंद्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं लगाया जायेगा. जिन भवनों में […]
वरीय संवाददात, जमशेदपुर जिले के छह विधान सभा क्षेत्र के बूथों में मतदान कार्य की निगरानी के लिए रिजर्व समेत 220 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. जिन मतदान केंद्रों में अर्द्धसैनिक बल, ब्रॉडकास्ट एवं वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था की गयी है उन मतदान केंद्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर को नहीं लगाया जायेगा. जिन भवनों में एक से ज्यादा मतदान केंद्र हैं वहां एक माइक्रो ऑब्जर्वर लगाया गया है.———————-बहरागोड़ा, घाटशिला व पोटका के कर्मचारियों का रैंडमाइजेशन किया गयाबहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका विधान सभा में चुनाव डयूटी के लिए कर्मचारियों का शुक्रवार को द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया. प्रथम रैंडमाइजेशन में कर्मचारियों का चुनाव कार्य के लिए चयन किया गया था तथा द्वितीय रैंडमाइजेशन में किस कर्मचारी की किस विधान सभा मंे ड्यूटी पड़ी है इसका रैंडम चयन किया गया. जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम में चुनाव ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों का मंगलवार को रैंडमाइजेशन किया गया था. पर्यवेक्षक के नहीं आने के कारण जुगसलाई विधान सभा का रैंडमाइजेशन शुक्रवार को नहीं हो सका .