छात्रों ने प्रभात फेरी के बाद बनायी मानव श्रृंखला (फोटो : उमा. 26 व 27)

एबीएम कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमतदाता जागरूकता के लिए गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह इसकी शुरुआत प्रभात फेरी की गयी. प्रभात फेरी कॉलेज परिसर से आरंभ हुई, जो आसपास के क्षेत्रों से होते हुए पुन: कॉलेज पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

एबीएम कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमतदाता जागरूकता के लिए गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह इसकी शुरुआत प्रभात फेरी की गयी. प्रभात फेरी कॉलेज परिसर से आरंभ हुई, जो आसपास के क्षेत्रों से होते हुए पुन: कॉलेज पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नक्कड़ नाटक व बैनर, तख्तियों के माध्यम से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. इसके बाद कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर हर हाल में मतदान करने का संदेश दिया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने बताया कि यह आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से किया गया. कार्यक्रम कॉलेज के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ एसएन मेहता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इसमें कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.वाद-विवाद में गुलाब टीम विजेताकॉलेज में झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष मनोज मिश्र व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ एसएन मेहता के संयुक्त मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की चार टीमों ने शिरकत की. इनमें गुलाब टीम विजेता रही. टीम में कौशिक, प्रिया, नीतू, राहुल, अर्पिता व प्रीति शामिल थीं. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी समेत शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया.

Next Article

Exit mobile version