दो साल बाद फिर शुरू हुई तैयारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में अब तक केवल एक पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा वर्ष 2012 में हुई थी. उसके बाद से अबतक परीक्षा नहीं हुई है. हालांकि विश्वविद्यालय में द्वितीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसके लिए विश्वविद्यालय को नये रेग्युलेशन का इंतजार है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने वर्ष 2009 में नया रेग्युलेशन जारी किया था. उसके अनुरूप कोल्हान विश्वविद्यालय में रेग्युलेशन तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार रेग्युलेशन तैयार कर लिया गया है. क्रमश: एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट की सहमति के बाद इसे स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा जाना है. राजभवन की मुहर लगने के बाद नये रेग्युलेशन के आधार पर विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा.दो वर्ष में 226 रजिस्ट्रेशनविश्वविद्यालय में वर्ष 2012 के आरंभ में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में कुल 756 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 226 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. उन सभी का रजिस्ट्रेशन होने में दो वर्ष लग गये. उसके बाद पुन: परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया गया है, जिसके लिए नये रेग्युलेशन का इंतजार है.———————————– नया रेग्युलेशन तैयार हो रहा है. इसे राजभवन की स्वीकृति मिलने के बाद द्वितीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.डॉ गंगा प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय ————————————खबर दो बार पढ़ी है.
Advertisement
पीएचडी प्रवेश परीक्षा को अब नये रेग्युलेशन का इंतजार
दो साल बाद फिर शुरू हुई तैयारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में अब तक केवल एक पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा वर्ष 2012 में हुई थी. उसके बाद से अबतक परीक्षा नहीं हुई है. हालांकि विश्वविद्यालय में द्वितीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसके लिए विश्वविद्यालय को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement