चित्रांकन प्रतियोगिता में सफल बच्चे हुए पुरस्कृत ( फोटो ऋषि -15) ( इस समाचार को देख लेंगे कहीं ऐड वाला तो नहीं है)
संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर लाइट सिगनल के पास स्थित टाइटन कंपनी लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता जय इंटरप्राइजेज द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके तहत 10 नवंबर को शहर के छह स्कूलों में चित्रांकन के लिए शीट वितरित किये गये थे. 3500 बच्चों ने ड्राइंग बना कर शोरूम में जमा किया था. जिसमें से […]
संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर लाइट सिगनल के पास स्थित टाइटन कंपनी लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता जय इंटरप्राइजेज द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके तहत 10 नवंबर को शहर के छह स्कूलों में चित्रांकन के लिए शीट वितरित किये गये थे. 3500 बच्चों ने ड्राइंग बना कर शोरूम में जमा किया था. जिसमें से 10 लोगों को चुना गया. उन सभी को शुक्रवार को दुकान में बुलाकर प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिह्न दिया गया. इस दौरान दुकान के जय रणपारा, कंपनी के एस मित्रा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्लोबल मीडिया एंड इवेंट का भी काफी योगदान था.