अटेंडेंस मशीन खराब, कन्नी काटने वालों की चांदी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड मंे छह माह से अटेंडेंस इलेक्ट्रॉनिंग पंचिंग मशीन खराब है. इस कारण ड्यूटी से कन्नी काटने वालों की चांदी हो गयी है. ड्यूटी से गायब रहने वाले रेलकर्मियों का मामला दपू रेलवे मुख्यालय (गार्डेनरीच) पहुंच गया है. ज्ञात हो कि लाखों रुपये खर्च कर अटेंडेंस मशीन लगायी गयी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड मंे छह माह से अटेंडेंस इलेक्ट्रॉनिंग पंचिंग मशीन खराब है. इस कारण ड्यूटी से कन्नी काटने वालों की चांदी हो गयी है. ड्यूटी से गायब रहने वाले रेलकर्मियों का मामला दपू रेलवे मुख्यालय (गार्डेनरीच) पहुंच गया है. ज्ञात हो कि लाखों रुपये खर्च कर अटेंडेंस मशीन लगायी गयी थी. यह ट्रॉयल पीरियड के थोड़े दिन के बाद खराब हो गयी है. मशीन खराब होने और कई रेलकर्मियों का ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर मैनुअल उपस्थिति बनाने की एक शिकायत चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल से की गयी थी. डीआरएम ने मामले को गंभीरता से लिया है.एडीआरएम नवीन तलवार ने मशीन की जांच की. इसके बाद उन्होंने शिकायत को सही पाया. एडीआरएम ने शेड के सीनियर डीइइ से खराब पड़े मशीन और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले रेलकर्मियों पर नजर रखने के लिए कहा है.