एडीआरएम ने अधिकारियों को लगायी फटकार

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएडीआरएम नवीन तलवार ने शुक्रवार को चक्रधरपुर स्टेशन के अंदर रेलवे की पानी से नहाते और कपड़ा धोते बाहरी लोगों को पकड़ा. इसके बाद उन्होंने स्टेशन अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. इसके बाद रेल पुलिस और आरपीएफ ने कपड़ा धोने वाले और नहाने वालों को खदेड़ा. श्री तलवार ने डिवीजन भर के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएडीआरएम नवीन तलवार ने शुक्रवार को चक्रधरपुर स्टेशन के अंदर रेलवे की पानी से नहाते और कपड़ा धोते बाहरी लोगों को पकड़ा. इसके बाद उन्होंने स्टेशन अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. इसके बाद रेल पुलिस और आरपीएफ ने कपड़ा धोने वाले और नहाने वालों को खदेड़ा. श्री तलवार ने डिवीजन भर के सभी स्टेशन मास्टर को स्वच्छता अभियान की अनदेखी नहीं करने की हिदायत दी. रेलवे अधिकारी ने एनओसी देने का दिया आश्वासन- छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना जमशेदपुर. छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना को एनओसी देने के लिए खड़गपुर रेलवे के अधिकारी ने शुक्रवार को स्थल की जांच की. ज्ञात हो कि योजना के लिए लोआवासा और अन्य क्षेत्र में रेल पटरी के नीचे से पाइप लाइन बिछाना है. निरीक्षण के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी करने का सुझाव दिया. वहीं जल्द एनओसी देने का आश्वासन दिया. इस मौके पर रेल अधिकारियों सहित पेयजल विभाग अधीक्षक अभियंता, एसडीओ व अन्य मौजूद थे.