एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष पेश हुए सीसीए बंदी

संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल के बंदियों की पेशी शुक्रवार को रांची में एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष हुई. इन बंदियों पर अक्तूबर में सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाया गया था. बोर्ड के समक्ष सभी बंदियों ने अपने-अपने वकीलों के माध्यम से अपना पक्ष रखा. वहीं प्रशासन की ओर से डीसी डॉ अमिताभ कौशल एवं वरीय आरक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 10:02 PM

संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल के बंदियों की पेशी शुक्रवार को रांची में एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष हुई. इन बंदियों पर अक्तूबर में सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाया गया था. बोर्ड के समक्ष सभी बंदियों ने अपने-अपने वकीलों के माध्यम से अपना पक्ष रखा. वहीं प्रशासन की ओर से डीसी डॉ अमिताभ कौशल एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक एवी होमकर ने पक्ष रखा. सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा में हरिश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, प्रकाश मिश्रा उर्फ हिमांशु कुमार, राजेंद्र पासवान उर्फ राजेंद्र राम, विजय सवैरू, पप्पू दता उर्फ इटली, फिरोज उर्फ काना उर्फ ड्राम उर्फ सलीम,अब्दुल मजीद उर्फ गुड्डू, आफताब नेपाली, छोटे कुमार प्रसाद, पिंटू गुप्ता आदि बंदियों को घाघीडीह जेल से रांची ले जाया गया. कक्षपाल सुरेश सिंह की हार्ट अटैक से मौत घाघीडीह सेंट्रल में तैनात कक्षपाल उमेश सिंह (भूतपूर्व सैनिक) की शुक्रवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. जेल परिसर स्थित आवास पर वह पत्नी, पुत्र एवं पुत्री के साथ रहते थे. बीती रात वे जेल से ड्यूटी कर घर आये थे. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे उन्हें ड्यूटी जाना था. सुबह 8 बजे से ही उनकी तबीयत खराब होने पर परिजनों की सूचना पर जेल डॉक्टर राजकुमार प्रसाद ने जांच की. जांच के दौरान हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गयी. दोपहर में जेल गेट पर कक्षपाल को सलामी देकर उनके शव को पैतृक आवास बेगूसराय ( बिहार ) भेज दिया गया. जहां उनका अंतिम दाह संस्कार शनिवार को होगा.

Next Article

Exit mobile version