पटमदा डिग्री व इंटर कॉलेज ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली
फोटो है, दिलीप 2, रैली में शामिल कॉलेज के शिक्षा विंद व छात्र-छात्राएं.पटमदा : पटमदा इंटर व डिग्री कॉलेज के नेतृत्व में शुक्रवार को पटमदा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा नारे लगाये गये. सभी ने लगायी आवाज ‘न नसे से न नोट से, राज्य का किस्मत बदलेगा वोट से. […]
फोटो है, दिलीप 2, रैली में शामिल कॉलेज के शिक्षा विंद व छात्र-छात्राएं.पटमदा : पटमदा इंटर व डिग्री कॉलेज के नेतृत्व में शुक्रवार को पटमदा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा नारे लगाये गये. सभी ने लगायी आवाज ‘न नसे से न नोट से, राज्य का किस्मत बदलेगा वोट से. रैली का शुभारंभ डिग्री कॉलेज मैदान से किया गया जो बेलटांड़ चौक, पटमदा बाजार, थाना से वापस ब्लॉक कॉलोनी होते होते वापस कॉलेज मैदान पहुंचा. इस मौके पर पटमदा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुमंत कुमार सेन, इंटर कॉलेज के प्राचार्य विजय मल्लिक, पंचानंद दास, विश्वनाथ महतो, गौतम गोराई, सरस्वती महतो, डॉ गिता चक्रवती, माधुरी, कमल किशोर महतो, प्राण कृष्ण कुंभकार, लंबोदर महतो, गुरुपदो महतो, कर्मचारी बिरंची महतो, शंकर महतो समेत भारी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल थे.