बोड़ाम में कांग्रेस पार्टी का बूथ सम्मेलन आयोजित

पटमदा. बोड़ाम कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष किशन लाल महतो की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 58 बूथ के प्रभारी मौजूद थे. इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने प्रत्याशी दुलाल भुइयां को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 10:02 PM

पटमदा. बोड़ाम कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष किशन लाल महतो की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 58 बूथ के प्रभारी मौजूद थे. इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने प्रत्याशी दुलाल भुइयां को जितायें क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा. डॉ अजय के पास समय कम होने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं से उसका हाल चाल पूछा और जमशेदपुर रवाना हो गये. दुलाल भुइयां ने कहा कि हमने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में काफी विकास कार्य किया, जो आज भी उदाहरण के रूप में मौजूद है. कार्यक्रम को खगेनचंद्र महतो, किशन लाल महतो, फुलचंद महतो, केएन ठाकुर, प्रमथ नाथ मंडल आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर पूर्ण चंद्र महतो, बलराम महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version