ब्रह्माकुमारीज का विशेष सत्र कल
बुजुर्गों को दी जायेगी स्वयं खुश रहने की सीखजमशेदपुर. ब्रह्माकुमारीज की ओर से प्रत्येक रविवार को बुद्धिजीवियों के लिए ‘निस्सीम आनंद की ओर कदम’ (स्टेप्स टुवार्ड्स अनलिमिटेड हैपिनेस) के तहत संचालित विशेष सत्र के तहत आगामी 23 नवंबर के सत्र का विषय होगा ‘खुद में निवेश’ (इनवेस्टिंग इन यू). प्रात: 10:00 बजे से 4, इनर […]
बुजुर्गों को दी जायेगी स्वयं खुश रहने की सीखजमशेदपुर. ब्रह्माकुमारीज की ओर से प्रत्येक रविवार को बुद्धिजीवियों के लिए ‘निस्सीम आनंद की ओर कदम’ (स्टेप्स टुवार्ड्स अनलिमिटेड हैपिनेस) के तहत संचालित विशेष सत्र के तहत आगामी 23 नवंबर के सत्र का विषय होगा ‘खुद में निवेश’ (इनवेस्टिंग इन यू). प्रात: 10:00 बजे से 4, इनर सर्किल बिष्टुपुर (गोपाल मैदान के बगल में) स्थित संस्था के केंद्र में आयोजित होने वाले उक्त सत्र में बुजुर्गों को बताया जायेगा कि उनका अधिकांश समय अपनी जिम्मेवारियों को पूरा करने में व्यतीत होता है. सत्र में उन्हें इसकी बजाय अपना ध्यान रखने पर जोर दिया जयेगा, क्योकि स्वयं खुश रहने पर ही हम अपनी जिम्मेवारियों को अच्छी तरह निभा पाते हैं.