धातकीडीह में उर्स आयोजित

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर धातकीडीह वर्कर्स फ्लैट के पास जुमा को हजरत मकदम सुल्तान अशरफ जहांगीर सम्मानी रहमतुल्लाह का 665वां उर्स मुबारक समारोह में मदरसा फैजुल उलूम के महासचिव मौलाना सलाउद्दीन ने अपनी तकरीर ने कहा कि मजहब कभी किसी को फसाद की इजाजत नहीं दे सकता है. आपसी भाईचारा और मेल-मिलाप ही सदियों तक याद रखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 11:02 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर धातकीडीह वर्कर्स फ्लैट के पास जुमा को हजरत मकदम सुल्तान अशरफ जहांगीर सम्मानी रहमतुल्लाह का 665वां उर्स मुबारक समारोह में मदरसा फैजुल उलूम के महासचिव मौलाना सलाउद्दीन ने अपनी तकरीर ने कहा कि मजहब कभी किसी को फसाद की इजाजत नहीं दे सकता है. आपसी भाईचारा और मेल-मिलाप ही सदियों तक याद रखे जाते हैं. इनसान को नेकी का काम करना चाहिए, नेकियां ही उसकी पहचान बन कर समाज में घूमती हैं. समाज के वैसे लोग, जिन्हें अल्लाह ने सब कुछ दिया है, उन्हें गरीबों की मदद करने के लिए किसी तरह की कंजूसी नहीं करनी चाहिए. उनके द्वारा किये जानेवाले कार्यों की नेकियां का बदला अल्लाह किस रूप में देगा, यह उन्हें भी मालूम चल जायेगा. उर्स समारोह का सफल बनाने के लिए शमीम अशरफी, एसके इस्माइल, नसीम अख्तर, एहत्तेशाम मन्नान, हाजी अब्दुल सत्तार, शौकत अली खान ने मुख्य भूमिका निभायी. सुबह आठ बजे से कुरानख्वानी, 9-10 बजे तक इस्तमाइ दुआ और दो बजे से लंगर ए आम आयोजित किया गया.

Next Article

Exit mobile version