टाटा मोटर्स में राष्ट्रीय स्तर के सर्जन ने किया13 ऑपरेशन (उमा 25
जेसीकॉन 2014 की कार्यशाला प्रारंभसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा मोटर्स के द्वारा आयोजित कार्यशाला जेसीकॉन के पहले दिन टाटा मोटर्स अस्पताल में राष्ट्रीय स्तर के विख्यात चिकित्सकों ने 13 सफल ऑपरेशन किये. ऑपरेशन करने वाले चिकित्सको में पटना के डॉ महेंद्र सिंह, डॉ विजय मित्तल, कोलकाता के डॉ ओम तांतिया, डॉ मानस राय, डॉ गोपाल कृष्णन, डॉ पीके […]
जेसीकॉन 2014 की कार्यशाला प्रारंभसंवाददाता,जमशेदपुर टाटा मोटर्स के द्वारा आयोजित कार्यशाला जेसीकॉन के पहले दिन टाटा मोटर्स अस्पताल में राष्ट्रीय स्तर के विख्यात चिकित्सकों ने 13 सफल ऑपरेशन किये. ऑपरेशन करने वाले चिकित्सको में पटना के डॉ महेंद्र सिंह, डॉ विजय मित्तल, कोलकाता के डॉ ओम तांतिया, डॉ मानस राय, डॉ गोपाल कृष्णन, डॉ पीके मिश्रा, भुवनेश्वर के डॉ सुजीत बेहरा, डॉ सुब्रत जेना शामिल थे. टाटा मोटर्स अस्पताल में इस तरह के अनोखे ऑपरेशन का मकसद ऑपरेशन से जुड़े सूचना व जानकारी का आदान- प्रदान था. सभी ऑपरेशन सफल रहे व मरीजों को भी दक्ष चिकित्सकों के अनुभवों का लाभ मिला. 13 ऑपरेशन में आंत्र, गर्भाशय, गुर्दा, हर्निया व अन्य रोग से जुड़े हुए मरीजों को लाभ मिला.प्लांट हेड एबी लाल आज करेंगे उदघाटनजेसीकॉन का विधिवत उदघाटन शनिवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल करेंगे. टेल्को क्लब में प्रात: दस बजे कार्यशाला का उदघाटन किया जायेगा जिसके बाद पैनल डिस्कशन, पेपर प्रजेंटेशन, एक्सचेंज ऑफ आइडिया एंड इंफोर्मेशन समेत अन्य विषय पर चरचा होगी.