इंडो ऑस्ट्रेलिया कंपनी के मजदूरों ने निकाली रैली (फोटो दुबे जी की) असंपादित
उप श्रमायुक्त को कंपनी बंदी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन1 सितंबर से बंद है कंपनीसंवाददाताजमशेदपुर : इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल यूनियन की ओर से आदित्यपुर फेज वन स्थित इंडो ऑस्ट्रेलिया कंपनी की बंदी के विरोध में उप श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इंडो ऑस्ट्रेलिया कंपनी के मजदूरों ने एग्रिको गोलचक्कर से रैली निकालकर उप श्रमायुक्त कार्यालय पहुंची जहां […]
उप श्रमायुक्त को कंपनी बंदी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन1 सितंबर से बंद है कंपनीसंवाददाताजमशेदपुर : इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल यूनियन की ओर से आदित्यपुर फेज वन स्थित इंडो ऑस्ट्रेलिया कंपनी की बंदी के विरोध में उप श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. इंडो ऑस्ट्रेलिया कंपनी के मजदूरों ने एग्रिको गोलचक्कर से रैली निकालकर उप श्रमायुक्त कार्यालय पहुंची जहां उप श्रमायुक्त से मिलकर सारी बातों से अवगत कराया. उप श्रमायुक्त ने कहा कि यह मामला श्रम अधीक्षक ने उनके पास भेजा था जिसे इस नोट के साथ लौटाया कि इसे जन लोक अदालत में भेज दिया जाये जिससे जल्द इस मामले का निबटारा कर मजदूरों को न्याय मिल सके. मजदूरों का नेतृत्व कर रहे शैलेश पांडेय ने कहा कि प्रबंधन समय रहते चेत जाये अन्यथा उसे इसकी भरपाई करनी होगी. उप श्रमायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में एसएन सिंह, रत्न महतो सागर, अनिल कुमार समेत अन्य शामिल थे.
