मानगो, सोनारी और कदमा में उपेंद्र सिंह ने कार्यालय खोला

(फोटो आ सकता है)उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने मानगो, सोनारी, कदमा आदि क्षेत्रों में शुक्रवार को चुनाव प्रचार किया. जुमा के दिन वे मदीना मसजिद के पास पहंुच कर नमाजियांे से मिले. उपेंद्र सिंह ने मानगो चूनाशाह कालोनी, गोकुल नगर, डिमना रोड, ओल्ड पुरु लिया रोड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 1:02 AM

(फोटो आ सकता है)उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने मानगो, सोनारी, कदमा आदि क्षेत्रों में शुक्रवार को चुनाव प्रचार किया. जुमा के दिन वे मदीना मसजिद के पास पहंुच कर नमाजियांे से मिले. उपेंद्र सिंह ने मानगो चूनाशाह कालोनी, गोकुल नगर, डिमना रोड, ओल्ड पुरु लिया रोड नंबर 1 (हयात नगर) तैयबा मसजिद मानगो में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. मतदाताओं के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली चौदह महीनांे के सरकार की उपलब्धियों को रखा. इस अवसर पर उनके साथ बाबर खान, शेख बदरु द्दीन, छोटा गब्बर, सोनू जकी खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version