दोस्त की हत्या की नीयत से घूम रहा युवक गिरफ्तार
जमशेदपुर: साकची पुलिस ने आम बगान के पास समीर नामक व्यक्ति को हथियार से साथ गिरफ्तार किया है. समीर शुक्रवार को अपने दोस्त की हत्या करने के लिए हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की. पुलिस समीर से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने समीर की निशानदेही पर देर […]
जमशेदपुर: साकची पुलिस ने आम बगान के पास समीर नामक व्यक्ति को हथियार से साथ गिरफ्तार किया है. समीर शुक्रवार को अपने दोस्त की हत्या करने के लिए हथियार लेकर घूम रहा था.
पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की. पुलिस समीर से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने समीर की निशानदेही पर देर रात सरायकेला और मानगो में छापामारी कर एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया है. मुताबिक समीर का निजी कारणों से दोस्त से विवाद चल रहा था. उसकी हत्या की साजिश अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनायी. वह कुछ दिनों पहले मुंगेर से हथियार खरीद शहर लौटा था.