शराबी बोलेरो ने एनएच पर तीन को रोंदा

फोटो चालक की जम कर धुनाई चालक समेत तीन अस्पताल में प्रतिनिधि, बड़बिलशनिवार शाम नशे में धुत एक बोलेरो चालक ने तेज रफ्तार वाहन से एक के बाद एक कर तीन मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर मारने के बाद भाग रहा बोलेरो घुमाने के दौरान फंस गया. इससे के बाद आक्रोशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

फोटो चालक की जम कर धुनाई चालक समेत तीन अस्पताल में प्रतिनिधि, बड़बिलशनिवार शाम नशे में धुत एक बोलेरो चालक ने तेज रफ्तार वाहन से एक के बाद एक कर तीन मोटरसाइकिल सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर मारने के बाद भाग रहा बोलेरो घुमाने के दौरान फंस गया. इससे के बाद आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर धुनाई की. बडिबल वार्ड नंबर 9 निवासी अभिराम दास (बोलेरो चालक) पूरी तरह नशे में धुत बडिबल क्योंझर बोलेरो ओआर 09एच 5669 लेकर जा रहा था. जोडा थाना क्षेत्र के लोहंडा में एनएच 215 पर चम्पुआ निवासी बिजय कुमार प्रधान की बाइक को टक्कर मार दी. यहां से चालक बोलेरो लेकर भाग लेकिन फिर बिलाईपदा पुलिस चौकी के निकट एनएच पर उसने एक और बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार चन्द्र महतो जख्मी हो गये. यहां भाग रहे चालक की तेज रफतार बोलेरो की चपेट में बिलाईपदा बाजार में दो लोग जख्मी हो गये. चालक बासुदेवपुर के निकट सुनसान सड़क पर बोलेरो मोड़ रहा था कि पहिया कीचड़ में फंस गया. इस बीच पीछे कर रहे लोग वहां पहुंच गये और चालक की जमकर धुनाई की. आरोपी चालक व अन्य लोगों का इलाज बासुदेवपुर सरकारी अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बोलेरो बड़बिल निवासी विरोज कुमार पात्रो का है.

Next Article

Exit mobile version