भाजपा ने निकाली बाइक रैली
सीनी फोटो 4- भाजपा ने बाईक रैली निकाली।सीनी.भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनोज मुखी के नेतृत्व में शनिवार को सीनी भाजपा कार्यालय से बाइक रैली निकाली. जो मोहितपुर पंचायत के गांव मुंडाटांड, महादेवपुर, धानोबांध, लखिडह, चढकपाथर, पनरोल, शांतिपुर, भालुकपहाडी, चैतनपुर, सिंदरी, उलिडीह, गोंगाडीह आदि गांवों का दौरा का खरसावाँ विधानसभा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को जिताने का […]
सीनी फोटो 4- भाजपा ने बाईक रैली निकाली।सीनी.भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनोज मुखी के नेतृत्व में शनिवार को सीनी भाजपा कार्यालय से बाइक रैली निकाली. जो मोहितपुर पंचायत के गांव मुंडाटांड, महादेवपुर, धानोबांध, लखिडह, चढकपाथर, पनरोल, शांतिपुर, भालुकपहाडी, चैतनपुर, सिंदरी, उलिडीह, गोंगाडीह आदि गांवों का दौरा का खरसावाँ विधानसभा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा को जिताने का ग्रामीणों से आग्रह किया. रैली में तपन महतो, पदमलोचन, मुरली प्रधान, ज्योति महतो, परितोष राय, रामप्रकाश महतो, निरंजन सिंह, पिंटू मंडल, शुभाष महतो, विक्की शर्मा उपस्थित थे.