ईचागढ के विकास के लिए झामुमो को दे वोट: सविता महतो
चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो उम्मीदवार सविता महतो ने शनिवार को ईचागढ़ प्रखंड के पुरानडीह, खोखरो, दियाडीह, चिमटिया समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन देने की अपील की़ श्रीमती महतो ने लोगों से ईचागढ़ के विकास के लिए झामुमो को वोट देकर राज्य में झामुमो की सरकार बनाने का आ ान किया़ […]
चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो उम्मीदवार सविता महतो ने शनिवार को ईचागढ़ प्रखंड के पुरानडीह, खोखरो, दियाडीह, चिमटिया समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर समर्थन देने की अपील की़ श्रीमती महतो ने लोगों से ईचागढ़ के विकास के लिए झामुमो को वोट देकर राज्य में झामुमो की सरकार बनाने का आ ान किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनके जेठ शहीद निर्मल महतो और उनके स्वर्गीय पति पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो के बाद ईचागढ़ के विकास की जिम्मेवारी उन्हे सौंपी है़ अब ईचागढ की जनता पर निर्भर है कि उन्हें सेवा का मौका देती है या नहीं़