हाथियों ने 10 एकड़ भूमि पर धान की फसल को रौंद डाला
फोटो22 केबीआर 1 – फसल को हुए नुकसान को देखते ग्रामीण.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के कुदलीबाद गांव में 10-12 हाथियों के झुंड ने लगभग 10 एकड़ भूमि पर धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने बिलारमन कंडूलना एवं पीटर कंडूलना के खेत को रौंद डाला. बिलारमन कंडूलना ने ससंगदा वन क्षेत्र के रेंजर एके […]
फोटो22 केबीआर 1 – फसल को हुए नुकसान को देखते ग्रामीण.संवाददाता, किरीबुरूसारंडा के कुदलीबाद गांव में 10-12 हाथियों के झुंड ने लगभग 10 एकड़ भूमि पर धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने बिलारमन कंडूलना एवं पीटर कंडूलना के खेत को रौंद डाला. बिलारमन कंडूलना ने ससंगदा वन क्षेत्र के रेंजर एके चौधरी से मिल कर मुआवजा की मांग की है. खेती नष्ट किये जाने के कारण उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. रेंजर एके चौधरी ने बताया कि वन विभाग अंचलाधिकारी के प्रमाणिक तरने के बाद मुआवजा देगा. उन्होंने कहा कि हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों को पटाखा दिये गये हैं. लेकिन हाथी पटाखे से भी नहीं भाग रहे हैं, वे उसके आदि हो गये हैं. दूसरी तरफ हाथियों के इस झुंड ने कुमडीह गांव में भी फसल को नुकसान पहुंचाया है.